दिवाली पर मां का 'अनोखा गिफ्ट', लीवर डोनेट कर 10 साल के बेटे को दिया नया जीवन; 22 लाख जुटाने बेची जमीन
मां के प्यार और साहस का एक अद्भुत उदाहरण सिवनी में देखने को मिला है, जहां एक 40 वर्षीय मां गीता सनोडिया ने दिवाली से ठीक एक दिन पहले अपने 10 वर्षीय बेटे शौर्य को अपना लीवर दान कर उसे नया जीवन दिया है. जीतेंद्र भारद्वाज की रिपोर्ट
Hindi