तेजस्वी की चौंकाने वाली रणनीति- MY से बढ़े PDA की ओर, क्या RJD लगाएगा ऊंची छलांग?
बिहार में तेजस्वी यादव की आरजेडी वोटर्स को लुभाने की एक नई रणनीति पर काम कर रही है. तेजस्वी यादव की ये नई रणनीति, जिसे पीडीए कहा जा सकता है— इसमें पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के साथ सवर्णों को भी शामिल किया गया है.
Hindi