UP में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की बर्बरता! छात्र को पीटा और कहा- 'पढ़कर क्या करोगे, जाकर भैंस चराओ'

पीड़ित छात्र शनि यादव ने बताया कि "बड़े सर ने मुझे डंडे से मारा है, वजह यह थी कि मैम अच्छा पढ़ाती हैं, हम लोग उन्हें पढ़ाने के लिए लिवा लाए थे, जबकि सर ने मना किया था." छात्र की माँ सुनीता ने प्रिंसिपल के बयान की पुष्टि करते हुए कहा कि पिटाई के बाद जब वह स्कूल गईं तो प्रिंसिपल ने उनसे कहा कि "इसको पढ़ाने का क्या फ़ायदा, यादव हो भैंस चरवाओ, यादव हो पढ़कर क्या करोगे," और धमकी दी कि "ज्यादा कुछ करोगे तो हम कार्यवाही कर देंगे."

Hindi