सुपौल की 5 विधानसभा सीटों पर अब सिर्फ 49 प्रत्याशी, 8 का नॉमिनेशन रद्द, क्या बागी बिगाड़ेंगे खेल?

Supaul Assembly Election: महागठबंधन के लिए एक राहत की खबर यह है कि आरजेडी के जिला उपाध्यक्ष रहे कारी प्रसाद यादव का नामांकन रद्द हो गया है. कारी की बहू अदिति रीस्वाती दीनापट्‌टी पंचायत की मुखिया हैं. ऐसे में निगाहें उन पर भी हैं कि कारी अपना समर्थन किसे देते हैं. पढ़ें अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट...

Hindi