मैथिली ठाकुर का नया छठ गीत, 'छठ की महिमा' में सुनें व्रत के मायने और खासियत
छठ का यह गीत मैथिली के सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति लगाव को दर्शाता है. मैथिली ने इस गीत को अपनी सांस्कृतिक जड़ों के प्रति समर्पण बताया और कहा कि यह उनके लिए बेहद खास है.
Hindi