ट्रेन है या खंडहर! सीटें टूटी, दीवारों में छेद,फर्श पर कचरा..ये है पाकिस्तान रेलवे की हालत,देख लोगों ने ली मौज
Viral Video: पाकिस्तान की एक ट्रेन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की रेल की हालत किसी कबाड़ से कम नहीं दिख रही. पाकिस्तान की 'आवाम एक्सप्रेस' का वीडियो दिखा रहा है कि कैसे एक मुल्क की आर्थिक तंगहाली उसके ट्रैक तक पहुंच चुकी है.
Hindi