यहां मरना गैरकानूनी है...इन शहरों में मरने पर है रोक, जानिए इन अजीबोगरीब कानूनों के पीछे का राज

Death Ban Cities: दुनिया में जन्म लेने वाले हर व्यक्ति को एक दिन मरना है. मृत्यु एक अटल सत्य है, जिसने टाला नहीं जा सकता है. दुनिया में जहां हर कोई मरने से नहीं बच सकता, वहीं कुछ जगहें ऐसी हैं जहां मरना भी जुर्म है. सच में, ये दुनिया ज़रा हटके है…और इसके नियम उससे भी ज़्यादा अजीब.

Hindi