मंदिर जहां लक्ष्मी पूजा के बाद प्रसाद में बांटा जाता है पैसा, सुबह तक लगी रही भक्तों की कतार
लक्ष्मी पूजा के बाद अमरावती के ‘काली माता’ मंदिर में पैसों का प्रसाद बांटा गया. प्रसाद लेने के लिए लंबी लाइनें लगीं और सुबह तक प्रसाद बांटने का काम चलता रहा. हर साल वहां बांटा जाने वाला पैसों का प्रसाद आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
Hindi