FD और RD में से आपके लिए कौन है बेस्ट? किसमें मिलेगा गारंटीड डबल मुनाफा? जानिए पूरा कैलकुलेशन
FD और RD दोनों ही सेफ और भरोसेमंद इनवेस्टमेंट ऑप्शन हैं.आपकी जरूरत, सेविंग का तरीका, और फाइनेंशियल गोल ये तय करते हैं कि आपको कौन सा ऑप्शन चुनना चाहिए.सलिए अपनी इनकम, प्लान और टाइम ड्यूरेशन को ध्यान में रखकर फैसला लें. जल्दबाज़ी में पैसा निकालने या प्लान बदलने से बचें और सोच-समझकर इनवेस्टमेंट करें, ताकि फ्यूचर में फायदा मिले.
Hindi