कहर बन सकता है सर्दी का सितम, बढ़ते कोहरे और ठंड से कैसे बचाएं अपनी सेहत?

कोहरा यानी फॉग खुद में इतना खतरनाक नहीं होता. समस्या तब शुरू होती है जब हवा में मौजूद हानिकारक कण, जैसे PM 2.5, इस कोहरे में फंस जाते हैं. यह प्रदूषण और नमी का मिश्रण ही 'स्मॉग' है. यह स्मॉग हमारी सेहत के लिए 'साइलेंट किलर' की तरह काम करता है.

Hindi