लालटेन वाला आज भी घूम रहा... सम्राट चौधरी आए फॉर्म में, बेलहर चुनावी सभा में खूब चलाए तीर
जेडीयू सांसद गिरधारी यादव पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि हमने दो बार उन्हें सांसद बनाया, लेकिन वह दोनों बार बांका की जनता के साथ दगा किए. बहुरूपिया अब बेटे को लेकर लालटेन में घूम रहा है. पढ़िए दीपक कुमार की रिपोर्ट...
Hindi