अश्लील गानों के लिए खेसारी लाल यादव पर विपक्ष उठा रहा सवाल, आरजेडी उम्मीदवार ने दिया जवाब
चुनाव प्रचार के दौरान छपरा में जब खेसारी से उनके गाने को लेकर सवाल पूछा गया तो वो थोड़ा सकपका गए. एनडीटीवी ने उनसे पूछा कि आपके विरोधी अब आपके पुराने गानों और खासकर अश्लील गानों को वायरल कर रहे हैं इसपर खेसारी ने साफगोई से इसे अपनी गलती मानी.
Hindi