राज्य का दर्जा, नौकरियां और आरक्षण: गुरुवार से शुरू हो रहे J&K विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष की क्या है रणनीति?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा का नौ दिवसीय सत्र आज से श्रीनगर में शुरू हो गया है. विपक्ष सरकार को राज्य का दर्जा, बेरोजगारी और अधूरे वादों पर घेरने की तैयारी में है, जबकि एनसी सरकार अपने कामकाज का बचाव तथ्यों के साथ करने की बात कह रही है.

Hindi