EkStep x NDTV | Javed Akhtar की पेरेंटिंग टिप्स | Bachpan Manao
Bachpan Manao: गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को अपनी शर्तों पर दुनिया को जानने दें। उन्होंने आगे कहा, "हमें उन्हें बस होने की आज़ादी देनी चाहिए." यह प्रभावशाली संदेश हमें याद दिलाता है कि हमें अपने बच्चों को कल्पना करने, खेलने और बढ़ने का मौका देना चाहिए-स्क्रीन से दूर और वास्तविक जीवन के अनुभवों के करीब.
Videos