Deputy CM Candidate के ऐलान में क्यों हुई देरी? Mukesh Sahni ने बताई वजह | Bihar Elections
Bihar में गुरुवार को महागठबंधन ने आखिरकार joint Press Conference में Tejashwi को Chief Minister तो Mukesh Sahni को Deputy Chief Minister चेहरे के तौर पर पेश कर दिया. जानकारी के मुताबिक, ऑल इंडिया ब्लॉक नेताओं की बैठक के दौरान विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने खुद को उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित करने की मांग रख दी, जिससे पूरा माहौल गर्म हो गया. सहनी के इस कदम से न केवल बैठक में मौजूद अन्य दलों के नेता चौंक गए, बल्कि प्रेस कॉन्फ्रेंस भी देरी से शुरू हो पाई. सुनिए मुकेश सहनी से खास बातचीत
Videos