Andhra Pradesh: Kurnool में यात्रियों से भरी लग्जरी बस में लगी आग, 15 लोगों का Rescue | Breaking
Andhra Pradesh Bus Fire:आंध्र प्रदेश के कुरनूल में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक बाइक से टक्कर के बाद एक वोल्वो बस में आग लग गई. आग इतनी भंयकर थी कि बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. दुर्घटना चिन्थे पार्क, बेंगलुरु हैदराबाद एनएच 4 के पास हुई है. बस में कुल 40 यात्री सवार थे. इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. हादसे की जानकारी देते हुए कुरनूल के पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने एनडीटीवी को बात, "करीब 3 बजे, कावेरी ट्रैवल्स की एक वोल्वो बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी. बस एक दोपहिया वाहन से टकरा गई और जो बस के नीचे फंस गया. शायद इसी वजह से चिंगारी निकली और आग लग गई." #andhrapradesh #kurnool #busfire #luxurybus #rescueoperation #passengers #breakingnews #accident #fireincident
Videos