चिंगारी से जलकर राख हुई बस.. 12 की मौत, जानें हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही वोल्वो में कैसे लगी भीषण आग

शुरुआती जानकारी से पता चला है कि आग ने कुछ ही मिनटों में बस को अपनी चपेट में ले लिया. कुरनूल के पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने बताया बस की एक दोपहिया वाहन से टक्कर हो गई थी. दोपहिया वाहन बस के नीचे फंस गया था. शायद इसी वजह से चिंगारी निकली और आग लग गई.

Hindi