बलूचिस्तान में पाकिस्तान आर्मी ने भेजा डेथ स्क्वाड! जिंदा ले जाते हैं और फिर बस कुछ अंग मिलते हैं
Pakistan: मानवाधिकार संस्था बलूच यकजेहती समिति (BYC) ने बताया कि पंजगुर जिले से 20 साल के मजदूर जहूर बलूच का 20 अक्टूबर की तड़के जबरन अपहरण कर लिया गया था. अगली सुबह उसका क्षत-विक्षत शव मिला.
Hindi