37 साल पहले पीयूष पांडे की कलम से निकला 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' और बन गया देश की धड़कन
पीयूष पांडे का निधन हो गया है. पीयूष पांडे ने 27 साल पहले एक गीत लिखा था जो देश की धड़कन बन गया. उनके लिखे शब्दो में छिपा विविधता में एकता का संदेश आज भी पूरी तरह प्रांसगिक है.
Hindi