भारत के फाइनेंशियल सेक्टर में जमकर दांव लगा रहे विदेशी निवेशक, 2025 में करीब 65,000 करोड़ रुपए किए निवेश

Foreign investors India 2025: भारत के फाइनेंशियल सेक्टर पर विदेशी निवेशक बुलिश बने हुए हैं और 2025 में अब तक करीब 65,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है, जिससे आने वाले महीनों में इस सेक्टर की ग्रोथ और तेज हो सकती है.

Hindi