Bihar Elections 2025: PM Modi ने शुरु किया प्रचार, पहले ही संबोधन में विपक्ष पर कड़ा प्रहार | NDA
Bihar Elections 2025: BJP ने बिहार में चुनाव प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. पीएम मोदी ने समस्तीपुर से अपने अभियान की शुरुआत की. इस बार वार की धार क्या रहेगी, यह साफ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली रैली से बीजेपी का टोन सेट किया. आरजेडी को 'जंगलराज' से घेरा, तो 'नई रफ्तार वाले बिहार' का वादा किया. साफ है कि बीजेपी ने आरजेडी और कांग्रेस के लिए 'जंगलराज ', 'करप्शन' और 'परिवारवाद' का ट्रिपल फॉर्म्युला तैयार किया है. #biharelections2025 #pmmodirally #ndacampaign #karpurithakur #samastipur #oppositionattack #bjp #jdu #rjd #politicalspeech
Videos