थामा ने कमाए 60 करोड़, आयुष्मान खुराना को याद आए पापा, बड़ी मुश्किलों से एक्टर के घर में आई खुशी

थामा  के साथ आयुष्मान ने एमएचसीयू (Maddock Horror Comedy Universe) की ओरिजिनल स्टोरीज स्त्री, भेड़िया और मुंजा में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है (25.11 करोड़ रुपये नेट), जो उनके करियर की भी सबसे बड़ी ओपनिंग है.

Hindi