IAS बड़ा होता है या फिर IPS? जान लीजिए दोनों की क्या होती है पावर
IAS vs IPS Power: आईएएस और आईपीएस दोनों ही भारत की सबसे टॉप और सम्मानित नौकरियां हैं. जहां IAS अधिकारी प्रशासन और नीतियों को संभालते हैं. वहीं, IPS अधिकारी कानून-व्यवस्था और सुरक्षा का जिम्मा उठाते हैं. जानिए दोनों में कौन बड़ा होता है.
Hindi