मुशर्रफ ने अमेरिका को सौंप दी थी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की चाबी... पूर्व CIA अधिकारी का दावा
पूर्व सीआईए अधिकारी जॉन किरियाकोउ ने कहा कि मुशर्रफ़ ने सिर्फ सेना को 'खुश' रखा और भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियां करते हुए आतंकवाद-रोधी अभियानों में अमेरिका का साथ देने का दिखावा किया.
Hindi