बिहार चुनाव: शिवहर लोकसभा के 3 विधानसभा मे राणा नाम की सुनाई दे रहीं गूंज, तीनों के पास है अपना वोट बैंक
शिवहर के पूर्व सांसद स्वर्गीय सीताराम सिंह के तीन पुत्र हैं राणा रणधीर सिंह, राणा रणवीर सिंह और राणा रणजीत सिंह. जिनमें राणा रणधीर सिंह लगातार मधुबन से विधायक और बिहार सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री भी रह चुके हैं.
Hindi