दिल्‍ली में 'गलाघोंटू गैंग' के बदमाश का एनकाउंटर, डोमिनोज के डिलिवरी ब्‍वॉय को बनाया था शिकार

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की एसटीएफ ने एनकाउंटर के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. एनकाउंटर में घायल हिमांशु नाम के बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर 22 अक्टूबर को पुल प्रहलादपुर इलाके में स्कूटी पर जा रहे डोमिनोज के डिलीवरी ब्‍वॉय को गला चोक करके लूटपाट की थी.

Hindi