Chhath Puja 2025 Surya Aarti: छठ पूजा पर सुख-सौभाग्य और आरोग्य का वरदान दिलाती है भगवान सूर्य देव की आरती
Chhath Puja 2025 Surya Dev Ki Aarti: हिंदू धर्म में छठ की पूजा प्रतिदिन प्रत्यक्ष दर्शन देने वाले भगवान भास्कर यानि सूर्य देव को समर्पित है. जिस छठ व्रत में न सिर्फ उगते हुए बल्कि डूबते हुए सूर्य को संध्या अर्घ्य देने का विधान है, उसका पुण्यफल दिलाने वाली सूर्य देवता की आरती गान करने के लिए पढ़ें ये लेख.
Hindi