उधर गोली चलते फोन बजने लगा और इधर पुलिस ऑफिसर पिज्जा खाने पहुंचा... अमेरिकी पुलिस भी कम नहीं है!

अमेरिका के न्यू जर्सी के एक अधिकारी पर यह आरोप लगा है कि वह गोलीबारी की रिपोर्ट मिलने पर तुरंत घटना स्थल पर नहीं पहुंचा और न ठीक से जांच की. इसके बजाय वह पहले एक ATM में गया और फिर पिज्जा खाने एक कैफे में गया.

Hindi