भारत में जीरो एडमिशन वाले लगभग 8,000 स्कूलों में 20,000 टीचर कर रहे काम, मंत्रालय आंकड़ा
पश्चिम बंगाल में ऐसे शिक्षकों की संख्या 17,965 थी और बिना दाखिले वाले स्कूल की संख्या सबसे अधिक (3,812) थी. शिक्षा मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, 7,993 स्कूल में कोई दाखिला नहीं हुआ जो पिछले वर्ष की 12,954 की संख्या से 5,000 से अधिक कम है.
Hindi