नाभि पर कौन सा तेल, किस को लगाना चाहिए? क्या-क्या मिलते हैं फायदे, योग गुरु ने बताया
Benefits of Appling oil on navel: नाभि शरीर का एक ऐसा प्वाइंट है जिसे आयुर्वेद में बहुत खास माना जाता है. इससे शरीर की 72,000 नाड़ियों से जुड़ी हुई हैं. ऐसे में नाभि पर कुछ खास तेल लगाकर हल्की मसाज करने से कई समस्याओं से राहत पाई जा सकती है और बॉडी पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है.
Hindi