4 बार रेप का आरोप! वर्दी पर लगा शर्मनाक दाग | महिला डॉक्टर केस

 

Maharashtra Breaking News: महाराष्ट्र की एक युवा महिला डॉक्टर, जो दूसरों की ज़िंदगी बचाने को अपना धर्म मानती थीं, खुद ही इस दुनिया को अलविदा कह गईं। उनके हाथ पर लिखा आख़िरी संदेश — “मैंने कोशिश की… पर अब और नहीं” — पूरे समाज को झकझोर गया। सुसाइड नोट में एक पुलिसकर्मी और एक इंजीनियर पर गंभीर आरोप थे। यह घटना सिर्फ एक मौत नहीं, बल्कि एक चेतावनी है — कि चुप्पी सबसे ख़तरनाक बीमारी है। शायद एक “तुम ठीक हो?” किसी की ज़िंदगी बचा सकता है।

Videos