AI से इश्क़, अब एआई से शादी करना चाहते यहां के लोग..चैटबॉट को बना रहे हैं 'लाइफ पार्टनर'

जब टेक्नोलॉजी साथी बन जाए, तो हकीकत और कल्पना की लकीर धुंधली पड़ जाती है. अब लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इतना अटेच्ड हो गए हैं कि शादी तक करना चाहते हैं. AI अब टूल नहीं, इमोशन का हिस्सा बन चुका है और यही सबसे बड़ा सवाल है आने वाले कल का.

Hindi