NDTV Good Times के Concert में Singer Qazi Touqeer ने Kashmir के Youth को दिया ये मैसेज
NDTV Good Times: श्रीनगर के NDTV Good Times Concert में Qazi Touqeer ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। Sonu Nigam के साथ स्टेज शेयर करते हुए उन्होंने न सिर्फ गानों का मेडले पेश किया बल्कि दर्शकों के बीच गहरी भावनाओं और इमोशन्स को भी साझा किया। Qazi Touqeer ने बताया कि यह परफॉर्मेंस उनके करियर में बेहद खास थी — बिना किसी प्लान के दिल से की गई प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। NDTV Good Times की पूरी टीम और दर्शकों के प्यार ने इसे एक यादगार अनुभव बना दिया। #qazitouqeer #emotionalmoment #sonunigam #srinagarconcert #sonunigam #kashmirmusic #ndtvgoodtimes #famegurukul
Videos