2 हजार रुपये उधारी नहीं लौटा पाने की सजा, दोस्त ने दरांती मारकर कर दी हत्या

Karnataka News: मृतक मंजूनाथ गौदर ने पिछले हफ़्ते कथित तौर पर अपने दोस्त दयानंद गुंडलूर से 2,000 रुपये उधार लिए थे. उसने ये उधारी सात दिनों में चुकाने का वादा किया था. लेकिन वह अपना वादा पूरा नहीं कर सका.

Hindi