Chhath Puja 2025: छठ पर क्यों होती है सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा? जानें धार्मिक एवं ज्योतिषीय महत्व

Chhath Puja 2025 Surya Bhagwan: सनातन परंपरा में भगवान भास्कर या फिर कहें सूर्य एक ऐसे देवता हैं जिनका दर्शन हमें हर रोज होता है. पंचदेवों में से एक सूर्यदेव का उषा और प्रत्युषा से क्या संबंध है? छठ पर्व पर सूर्य एवं छठी मैया की साधना-आराधना का धार्मिक एवं ज्योतिषीय महत्व जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

Hindi