इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन को मिली थी सिर्फ 11 लाख फीस,जबकि 1 करोड़ में शूट हुआ था एक गाना, बुरी तरह घाटे में थे प्रोड्यूसर
साल 2000 बॉलीवुड के लिए यादगार रहा. न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि ऋतिक रोशन और विधु विनोद चोपड़ा के लिए भी ये साल कभी न भूलने वाला एक्सपीरियंस बना. एक और कहो ना प्यार है से ऋतिक रोशन रातों रात सुपरस्टार बने.
Hindi