कैंसर से जूझती दादी ने 74 की उम्र में किया था आखिरी छठ! अब बच्चे निभा रहे हैं मां की तरह ये व्रत

कैंसर, दर्द और कमजोरी के बीच भी इस बुजुर्ग महिला ने दिखाई ऐसी आस्था, जिसने हर किसी का दिल छू लिया. आज उनका विश्वास ही है जो उनके बेटों के दिल में अब भी जिंदा है.

Hindi