शहद असली है या नकली कैसे पहचानें?
शहद असली है या नकली, यह पहचानना बहुत जरूरी है, क्योंकि आजकल बाजार में मिलावटी शहद आसानी से उपलब्ध हो गया है. नकली शहद में चीनी की चाशनी, ग्लूकोज़ या अन्य कृत्रिम तत्व मिलाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं. आइए डॉक्टर से जानें कुछ घरेलू तरीकों से शहद की शुद्धता की पहचान कैसे करें.
Videos