दिल्ली की छात्रा पर एसिड अटैक की असली कहानी: झूठ, बदला और फरेब की वो स्क्रिप्ट जिसने पुलिस को हिला दिया

दिल्ली के भलस्वा एसिड अटैक केस का सच पुलिस जांच में उलट गया. छात्रा के पिता ने खुद साजिश रचकर निर्दोष लोगों को फंसाया और एसिड की जगह टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल किया. अब पिता जेल में है और बेटी से भी पूछताछ जारी है.

Hindi