जंगल में मिल रहा था प्रेमी जोड़ा, गांव ने पकड़कर कराई शादी तो टूट गया कानून, पुलिस ले गई अपने साथ
यूपी के फतेहपुर जिले के भगवन्तपुर गांव में अनाथ काजल गौतम का मैनपुरी के राजा गौतम से प्यार हुआ, जिसके बाद दोनों राधानगर थाना क्षेत्र में एक साथ देखे जाने के बाद गांव वालो ने पकड़कर दोनों की शादी करवा दी.
Hindi