51 साल की उम्र में भी कैसे हैं ट्विंकल खन्ना के घने और काले बाल? फ्रिज में रखती हैं ये 3 कमाल की चीजें, जानिए आसान घरेलू नुस्खा

Home Remedies Strong Hair: ट्विंकल खन्ना आज भी अपनी मां डिंपल कपाड़िया से सीखे पुराने घरेलू नुस्खों को फॉलो करती हैं. Vogue को दिए एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने बताया था कि वह अपने सिर को एक फ्रिज समझती हैं और उसमें जो भी है, उसका इस्तेमाल करती हैं.

Hindi