पटना में घटता मतदान प्रतिशत: शहरी सीटों पर बीजेपी की बढ़त लेकिन घटती वोटिंग से बढ़ी चिंता
राजधानी पटना के सेंट्रल में कुम्हरार विधानसभा चुनाव में, सन 2020 में कुल मतदान करीब 35.73% रहा और भाजपा महज 26.5 हजार मतों से जीती. जबकि सन 2015 के विधानसभा चुनाव में मतदान 38.4% रहा और भाजपा के जीत का अंतर करीब 37 हजार रहा. सन 2010 में कुल मतदान का करीब 72% वोट भाजपा को मिला था.
Hindi