पुष्कर मेले में ये घोड़ी 1 करोड़ में क्यों बिक रही? खासियतें जानकर तुरंत खरीद लेगा शौकीन अमीर आदमी

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में इस वर्ष मारवाड़ी नस्ल की एक घोड़ी 'नगीना' चर्चा का विषय बनी हुई है. 31 महीने की यह घोड़ी अपनी शानदार वंशावली, कद-काठी और प्रतियोगिताओं में अपनी जीत के कारण देशभर से आए पशु प्रेमियों और व्यापारियों की निगाहों का केंद्र बनी हुई है.

Hindi