Moradabad Madrasa में VIRGINITY CERTIFICATE मांगा, अब Foreign Funding का खुलासा! UP में हड़कंप
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसे में 13 साल की बच्ची से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के मामले ने अब एक नया और सनसनीखेज मोड़ ले लिया है। ज़िला प्रशासन ने इस मदरसे में विदेशी फंडिंग के सुबूत मिलने की पुष्टि की है। DM अनुज कुमार सिंह ने एक हाई-लेवल जांच कमेटी का गठन किया है जो इस बात की जांच करेगी कि यह पैसा कहां से और किस मकसद से आ रहा था।
Videos