कार के गेट बंद करने जितनी आवाज... NASA ने चमत्कारी सुपरसोनिक जेट से दुनिया को चौंकाया

जब भी कोई विमान साउंड बैरियर को तोड़ता है तो आमतौर पर विस्फोटक जैसी आवाज आती है. लेकिन X-59 जेट के अनूठे आकार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें एक कार के गेट बंद करने जितनी आवाज ही आती है.

Hindi