'मैं भारत के साथ व्यापार समझौता कर रहा हूं': ट्रंप ने PM मोदी की तारीफ के साथ फिर दोहराया सीजफायर वाला झूठ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने 50 से अधिक बार वही झूठ दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच टैरिफ लादने और व्यापार संधि न करने की धमकी देकर सीजफायर करवाया था.
Hindi