मिशन 2026: संभव तो है, लेकिन बस्तर की धरती अब भी बारूद की बू से भरी है... ये 4 चेहरे अहम हैं
छत्तीसगढ़ अपने स्थापना के 25 साल मना रहा है, लेकिन इन पच्चीस सालों में राज्य ने नक्सल हिंसा की सबसे गहरी कीमत चुकाई है. आंकड़े खुद गवाही देते हैं 3,404 मुठभेड़, 1,541 नक्सली ढेर, 1,315 जवान शहीद, और 1,817 निर्दोष नागरिकों की मौत. 7,826 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जबकि 13,416 गिरफ्तार हुए.
Hindi