Bareilly Bulldozar Action: सेना की जमीन से अवैध कब्जा हटा | Cantt Area Encroachment Drive | UP News

UP News Bareilly Bulldozar Action: यूपी के बरेली में कैंट बोर्ड ने अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। कैंट इलाके के सदर बाजार से लेकर धोपेश्वर नाथ मंदिर तक सड़क किनारे बनी झुग्गियां और दुकानें बुलडोजर से ढहा दी गईं। कैंट सीईओ ने इसे सेना की भूमि पर 'अनऑथराइज्ड कंस्ट्रक्शन' हटाने की सख्त मुहिम बताया, जो सिक्योरिटी कन्सर्न के कारण ज़रूरी है। वहीं, स्थानीय निवासियों ने वर्षों पुराने आशियाने उजड़ने पर अपना दर्द बयां किया। देखिए, बरेली में चले इस अतिक्रमण हटाओ अभियान की पूरी रिपोर्ट, और जानिए क्यों यह कार्रवाई इतनी महत्वपूर्ण है। 

Videos