कार ने यू-टर्न लेकर बाइक को जोरदार टक्कर मारकर ली एक की जान; देखें खौफनाक वीडियो
                                    
                                    Bnegaluru Hit And Run:  कार का साइड मिरर मामूली रूप से जब बाइक से टकराने से दोनों के बीच हल्की कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद गुस्साए कार सवार दंपति ने बाइक का कथित तौर पर करीब 2 किमी. तक पीछा किया और फिर उनको टक्कर मारकर फरार हो गया.
                                    
                                    Hindi