ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने बताया यह लोशन घर पर बनाकर लगाएं, त्वचा नहीं होगी खुश्क
Dry Skin Lotion by Shahnaz Husain: कभी-कभी खुश्की की वजह से त्वचा की फटने की समस्या का भी सामना करना पड़ता है जिससे काफी तकलीफ होती है. कुछ लोग इसके लिए तमाम तरह की क्रीम, कॉस्मेटिक्स और केमिकल युक्त मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं. पर इनका नतीजा ये होता है कि समस्या दूर होने की जगह स्किन को और भी ज्यादा नुकसान पहुंत जाता है.
Hindi